आरोपी आफताब ने कबूल किया गुनाह
दिल्ली: लिव.इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपमें बंद आफताब अमीन पूनावाला का आज हुआ नार्को टेस्ट सफल रहा है। दिल्ली को रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में आफताब का नार्को टेस्ट लगभग दो घंटे तक चला जिसमें उसने कबूल किया है उसने ही श्रद्धा वालकर की हत्या की है।
ये जानकारी एफएसएल के असिस्टेंट डायरेक्टर ने मीडिया को दी है। आफताब ने नार्को टेस्ट में ये भी कबूल किया है कि उसने हत्या के बाद श्रद्धा के कपड़ों और उसका मोबाइल कहां ठिकाने लगाया था। पुलिस को जिन-जिन सवालों के जवाब नहीं मिल रहे थे उन सभी सवालों का जवाब आफताब ने दिया है।
आफताब ने नार्को टेस्ट की जांच में बताया कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने में जिस हथियार का इस्तेमाल किया था उसे कहां ठिकाने लगाया है। बता दें कि नार्को टेस्ट की रिपोर्ट को कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश नहीं किया जा सकता है मगर इस जांच में सामने आए सुरागों की मदद से पुलिस की टीम सबूत खोज सकती है।
टिप्पणियाँ