पहले हत्या फिर आरी से किए शव के चार टुकड़े,खतौली में धड़और मसूरी में सिर.हाथ व पैर फेंके
अपराध के बढ़ते हुए ग्राफ से शासन प्रशासन दोनों की नींद हराम है। हत्या के नये नये फंडे इस्तेमाल किये जा रहे हैं जिसे देख सुनकर लोगों में दहशत व्याप्त है। अब ज्यों-ज्यों इन्टरनेट की दुनिया ने अपने पैर पसारे हैंत्यों त्यों मर्डर के नये नये आईडिये इंसान के शैतानी दिमाग में आ रहे हैं बीते कुछ दिनों में ऐसे मामले ज्यादा सामने आयें हैं जिसमें हत्या करके शव को 36,35,32 अुकड़े किये गयेहैं अपराध की दुनिया में शव को ठिकाने लगाने का ये फंडा इन दंरिंदों की शैतानी दिमाग की उपज है।
ऐसा ही एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है मोदीनगर में राधा एंक्लेव में जहां किराये पर रहने वाले शोधकर्ता छात्र अंकित खोखर (35) की उसके ही मकान मालिक ने एक करोड़ के लालच में हत्या कर दी इतना ही नहीं उस वहशी मकान मालिक ने अंकित के शव को आरी से चार टुकड़ों में काटा और अलग-अलग जगह फेंक दिए। मकान मालिक ने शव के दो टुकड़े गंगनहर और एक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर फेंका और धड़ खतौली में फेंका। पुलिस उमेश और उसके दोस्त प्रवेश को हिरासत में लेकर वारदात के खुलासे का दावा किया।
वहीं छह अक्तूबर से लापता बताए गए अंकित के शव के टुकड़े अभी नहीं मिले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदीनगर में शोधकर्ता छात्र अंकित की हत्या के बाद मकान मालिक उमेश शर्मा ने उसके शव के आरी से चार टुकड़े किए थे। हाथ,पैर,सिर और धड़ को अलग-अलग हिस्सों में कर दिया था। उसने डासना के पास मसूरी गंगनहर में हाथ और पैर फेंके। इसी के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सिर फेंका।
इससे पहले खतौली में धड़ फेंककर आया था । पुलिस का दावा है कि उसने पूछताछ में हत्या के पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बता दिया है इसके बाद ही उसे गिरफ्तार किया गया है। उसने पूछताछ में बताया कि उसने पहले से प्लान बनाकर रखा था कि छह अक्तूबर को ही वह साजिश को अंजाम देगा।
मकान मालिक सामान्य बातचीत के बाद बहाने से अंकित के पास गया अंकित उस समय बैठा था उससे पूछा कि तुमने अपनी शादी के बारे में क्या सोचा है तुम कहो तो तुम्हारे लिए लड़की ढूंढें। अंकित से बातचीत के दौरान मकान मालिक उमेश शर्मा उसके पीछे की तरफ गया और तेजी से गला दबा दिया,अंकित थोड़ी देर तड़पा और फिर उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद उमेश अपने घर में गया और आरी लेकर आया और आरी से ही शव के चार टुकड़े किए।
टिप्पणियाँ