कमरे में दंपती अंगीठी जलाकर सो गए ,गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत

 



नैनीताल: सर्दियों के मौसम में अधिकतर आज भी लोग रात में सोने से पहले कोयले की अंगीठी जलाकर कमरे में रख लेते हैं। क्या आपको मालूम है कि इससे आपके जीवन को किस कदर खतरा होता है। आपको बता दें कि अगर आप कोयला जला रहे हैं या फिर लकड़ी,तो इससे निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस आपका दम घोंट सकती है।

अगर आपके कमरे में वेटिलेशन है तोठीक है वरना खतरा ही खतरा है। ऐसा ही मामला सामने आया है नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में जहां अंगीठी की गैस से दंपती बेहोश हो गये। पड़ोसियों ने उन्हें बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत में सुधार है,लेकिन महिला के गर्भ में पल रहे आठ माह के बच्चे की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भुक्त भोगी ललित अपनी पत्नी दीपिका के साथ तल्लीताल क्षेत्र में रहते हैं।

रात ललित ने कमरे में अंगीठी जलाई और खाना खाने के बाद दोनों सो गए। देर रात अचानक ललित को चक्कर आने लगे तो किसी तरह उन्होंने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। पड़ोसियों के मौके पर पहुंचने तक दोनों बेहोश हो चुके थे। पड़ोसियों ने दोनों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। सुबह जब दोनों को होश आया तो चिकित्सकों को महिला के गर्भवती होने की जानकारी मिली।

सुबह की गई जांच में डाक्टरों ने पाया कि गर्भ में पल रहे भ्रूण में हलचल हो रही है लेकिन देर शाम जांच के दौरान भ्रूण ने हलचल करनी बंद कर दी। अस्पताल के पीएमएस डॉ0 एलएमएस रावत ने गर्भ में पल रहे भ्रूण के मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला को 24 घंटे के लिए अस्पताल में रखा गया है 24 घंटे बाद मृत भ्रूण निकाला जाएगा।

टिप्पणियाँ