पति को मारकर पास सो गई पत्नि,बच्चों से कहा पापा को उठाना नहीं

 


जैसे जैसे प्रदेश में सर्दी बढ रही है वैसे वैसे अपराधों का बाजार गर्म है। खासतौर से पति पत्नि की हत्याओं का जैसे एक ट्रेंड चल रहा हो। रोज आधा दर्जन मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश राज्य के रायबरेली के अर्न्तगत बछरावां थाना क्षेत्र के पश्चिम गांव का है जहां एक महिला ने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला ब्यूटी पार्लर में काम कर घर चलाती है।पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला के अपने पति द्वारा की जाने वाली मारपीट से तंग आकर पत्नि ने उसे मौत के घाट उतार दिया है। इस संबंध में पुलिस अधिक्षक ने बयान दिया कि मृतक वैवाहिक कार्यक्रमों में हलवाई का काम करता था। पुलिस के अनुसार 15 दिसंबर को देर रात अतुल शराब पीकर घर आया और पत्नी को पीटने लगा।

पति द्वारा पिटाई से परेशान होकर महिला ने पलंग का पाया उठाकर पति के सिर पर मार दिया। महिला के वार से पति बेहोश हो गया। इसके बाद महिला ने पति का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।जांच में पता चला है कि महिला ने पति की हत्या करने के बाद बच्चों को कहा कि पापा सो रहे हैं उन्हें जगाना नहीं। रात भर महिला बच्चों और पति के साथ सोई। इसके बाद सुबह उठकर अपने काम पर ब्यूटी पार्लर चली गई और बच्चों को हिदायत देकर गई कि पापा को सोने दें।

इसके बाद शाम को पार्लर से आने के बाद महिला ने रात में पति के शव को घर से बाहर निकाला और गेट पर फेंक कर सो गई। सुबह महिला ने उठकर हल्ला मचाया कि उसका पति शराब पीकर रात में मर गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मौके का निरीक्षण फॉरेंसिक टीम के साथ किया। पुलिस ने जांच के दौरान आस पड़ोस के लोगों का भी बयान लिया।

इस मामले में सर्विलांस की मदद ली गई। पुलिस को पड़ताल में पत्नी पर शक होने के कारण उसे हिरासत में लिया गया था । जहां मुतक की पत्नी अनु ने पुलिस को बताया कि वो गांव में ब्यूटी पार्लर चलाती है। उसका पति शराब पीने का आदी था और रोज मारपीट करता था। पति की हरकतों से परेशान हो कर उसने पति को मौत के घाट उतार दिया और पूरी घटना को नाटकीय अंजाम दिया।

टिप्पणियाँ