घर में रह रहे किराएदार की हत्या,बोरे में मिला शव
देहरादून: राजधानी के मोहिनी रोड रिूथत एक मकान से शव बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार दोपहर मोहिनी रोड स्थित एक घर में हत्या की सूचना मिलने से लोगों में अफरातफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक घर के कमरे में किराएदार की लाश बोरे में बंद मिली।
जिस कमरे में लाश थी उस कमरे का दरवाजा बीती 24 दिसंबर से बंद था। मकान मालिक को जब कमरे से बदबू महसूस हुई तो जाकर हत्या का राज खुला। मकान मालिक ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़कर लाश को बाहर निकाला।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लड़के की शिनाख्त अशरफ निवासी नजीबाबाद के रूप में हुई है,वह कुछ महीनों से फंड इकट्ठा करने का बिजनेस चलाता था। जिसके लिए वह देहरादून में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ