नए साल के जश्न पर ओमीक्रोन BF-7 का साया,पर्यटक कैंसिल कर रहे बुकिंग
नैनीताल : एक बार फिर कोरोना का नया वेरिऐट ओमीक्रोन BF-7का खतरा नये साल के जश्न में खलल डाल रहा है। जैसा कि आपको मालूम है कि स्वास्थ मंत्रालय लगातार इस पर नजर जमाये हुये है। वही शहर में नए साल के जश्न के बीच कोविड को लेकर सरकारी तैयारियों से आने वाले सैलानियों की बुकिंग प्रभावित हो रही है।
जिससे ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन की तरह कमरों का फुल टैरिफ प्रभावी जैसा नहीं रह गया,ये बात अलग है कि आफ सीजन से अधिक रेट जरूर पर्यटकों को चुकाने होंगे। पर्यटन के इस बदले पैटर्न से कारोबारी बेहद निराश हैं। नैनीताल सहित किलबरी,पंगोट्मं,गोली क्षेत्र में करीब पांच सौ छोटे-बड़े होटल हैं। किलबरी पंगोट में ही दो दर्जन से अधिक होटल रिजार्ट हैं। कोविड लॉकडाउन के बाद इस क्षेत्र में पर्यटन बढ़ा है।
नैना देवी बर्ड रिजर्व क्षेत्र होने की वजह से यहां प्रकृति प्रेमी व बर्ड वॉचरों की पहली पसंद बन रहा है। कालाढूंगी रोड में मंगोली से घटगढ़ तक जंगल से घिरे रिजार्ट पर्यटकों को खूब पसंद आ रहे हैं।नैनीताल में नए साल पर बड़े होटलों में 12 हजार से 50 हजार तक होटलों में कमरे मिलते रहे हैं,जबकि छोटे होटलों में आफ सीजन में एक हजार से लेकर दस हजार तक के कमरे हैं, वहीं नए साल व पर्यटन सीजन यहां टैरिफ तीन हजार से शुरू हो जाता है।
इस बार नए साल पर होटल कारोबारियों को उम्मीद थी कि फुल टैरिफ की एडवांस बुकिंग हो जाएगी लेकिन ऐसी इन्क्वायरी बेहद कम आ रही है। होटलों की एडवांस बुकिंग निरस्त भी हो रही हैं। इसके साथ ही पैकेज के रेट में भी गिरावट आई है।
टिप्पणियाँ