शाहरुख खान के गाने पर हथियार लेकर नाच रहे थे बदमाश,वीडियो वायरल
इंदौर. इंदौर में शाहरुख खान के गाने पर डांस कर रहे पांच युवक अब पुलिस के मेहमान हैं. पांचों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनका कसूर ये नहीं था कि वो शाहरुख खान के गाने पर डांस कर रहे थे बल्कि अपराध ये था कि वो हाथ में धारदार हथियार लेकर नाच रहे थे. युवकों ने इसका वीडियो भी बना लिया और ये वीडियो वायरल होते होते पुलिस तक पहुंच गया. जो लोग पकड़े गए उनमें से एक शातिर बदमाश है उस पर कई केस दर्ज हैं.
https://youtu.be/naBJntRfTts
हाथ में चाकू लहराते हुए डांस करने वाले इन पांचों युवकों को तेजाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये युवक बर्थडे पार्टी मनाते हुए शाहरुख की फिल्म त्रिमूर्ति के गाने… बोल भोले बोल… पर डांस कर रहे थे और सभी के हाथों में करीब डेढ़ डेढ़ फीट लंबे चाकू थे. यही वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस फौरन हरकत में आ गयी.
सभी पांचों युवकों के खिलाफ पुलिस में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया, इनमें दो आरोपी नाबालिग हैं. थाना प्रभारी रामदीन कानवा ने बताया पुलिस के हाथ एक वीडियो लगा जिसमें बर्थडे पार्टी मना रहे पांच युवक हाथों में चाकू लिए नाच रहे थे. पुलिस ने इनके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है इनमें दो आरोपी नाबालिग भी हैं.
टिप्पणियाँ