सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका पर सरिया से वार कर किया अधमरा फरार

 



हरिद्वार: इस वक्त ऐसा लग रहा है कि देवभूमि उत्तराखण्ड में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। शायद ही ऐसा कोईदिन होता होगा जब महिलाओं और छात्राओं के साथ हिंसक वारदातों के किस्से न सुनाई देते हों। ऐसी ही एक वारदात का मामला सामने आया है जहां एक रिफिरे पगेमी नेअपनी विवाहिता प्रेमिका पर सरियों से वार कर अधमरा कर दिया। ये सारा मामला है सिडकुल थाना क्षेत्र का जहां एक सरफिरे प्रेमी ने विवाहिता प्रेमिका पर सरिये से जानलेवा हमला कर दिया।

इतना ही नहीं उसने एक के बाद एक कई वार किये और महिला को अधमरा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल भिजवाया। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस के मुताबिक,रेनू मिश्रा (30) ग्राम रौतापुर कला खुद्दार जिला शाहजहांपुर सिडकुल की एक फैक्टरी में काम करती है। जबकि मृदुल कुमार निवासी ग्राम रौतापुर कला खुद्दार जिला शाहजहांपुर भी वहीं नौकरी करता है। रेनू शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। दोनों सिडकुल क्षेत्र में किराये के मकान में अलग.अलग रहते हैं।

महिला का पति भी एक फैक्टरी में कार्यरत है।पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। कल रात दोनों में किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। मृदुल ने मारपीट शुरू कर दी और सरिये से रेनू पर एक के बाद एक कई वार कर लहूलुहान कर दिया। सिडकुल थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ दिन से महिला उसका फोन नहीं उठा रही थी। इस बात को लेकर वह नाराज था।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि महिला के गले पर भी 11 घाव हैं। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी गले पर किसी धारदार हथियार से वार किए हैं। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एसडीएम सदर को अंतिम बयान दर्ज सूचित कर दिया है। फिलहाल महिला की हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी भी की जा रही है।

टिप्पणियाँ