पक्षियों और गिलहरियों से घिरा नजर आया शख्स, जमीन पर बैठकर बेजुबान जीवों को खिलाया खाना
ये तो तय है कि प्रकृति की सभी रचनाओं में इंसान सबसे ज्यादा खास है। विकसित दिमाग होने के कारण उसने अपने लिए ऐसे-ऐसे आविष्कार किए कि उसकी जिंदगी आसान हो गई। पर सबसे बेहतर होने के साथ उसके ऊपर ये जिम्मेदारी भी है कि वो दूसरे जीवों की भलाई के लिए भी कुछ करे। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो दूसरे जीवों के लिए कुछ कर पाते हैं।
आपको आज के वक्त में सोशल मीडिया पर एनिमल लवर्स तो दिखेंगे मगर उनका प्यार सिर्फ कुत्ते-बिल्ली तक ही सीमित होता है। इन दिनों एक वीडियो वायरल (Man feeding squirrels and birds video) हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति दिख रहा है जो एनिमल लवर होने की परिभाषा को सार्थक कर रहा है। उसके जैसे और लोगों की इस दुनिया को जरूरत है।
ट्विटर अकाउंट @S0NlA9 पर हाल ही में एक वीडियो (squirrels birds viral video) पोस्ट किया गया है जिसमें एक व्यक्ति गिलहरी और पक्षियों को खाना खिलाता नजर आ रहा है। कुत्ते-बिल्ली, गाय, या अन्य बड़े पशुओं के लिए खाना जुटाना कई बार आसान होता है, पर पक्षी या फिर गिलहरी (feeding squirrels video) जैसे छोटे जीवों के लिए खाना खोजना समस्या ही होती है।
अपनी जान की हिफाजत करते हुए उन्हें खाने की तलाश करनी पड़ती है। वीडियो में शख्स ने उस तलाश को आसान कर दिया है।शख्स जमीन पर बैठा है और उसके ऊपर ढेरों गिलहरियां और पक्षी बैठे दिख रहे हैं। आसपास भी ढेरों पक्षी हैं जो खाना खाने के लिए आए हैं। व्यक्ति उन सभी को दाना डाल रहा है और बिना उनसे डरे वो जीव खाने का लुत्फ उठा रहे हैं।
कुछ जीवों को तो वो व्यक्ति अपने हाथ से खाना खिला रहा है और वो उसपर भरोसा कर के खा भी ले रहे हैं। इससे पता लगता है कि शख्स उन्हें पिछले काफी समय से खाना खिला रहा होगा।इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
एक व्यक्ति इस वीडियो को देखकर हैरान हुआ और उसकने कहा कि वो भी पक्षियों को खाना खिलाता है मगर वो उसके पास नहीं आतीं। एक ने कहा कि इससे अच्छा कार्य कुछ नहीं हो सकता। एक ने कहा कि गिलहरी बेहद शर्मीले जीव हैं, उसके बावजूद भी वो शख्स के पास आ जा रहे हैं, ये दिखा रहा है कि वो उसपर भरोसा करती हैं।
Sources:News18 Hindi
टिप्पणियाँ