भगवा बिकिनी विवाद के बीच साउथ एक्ट्रेस का साड़ी लुक वायरल

 


राशी खन्ना एर अभिनेत्री और प्ले बैक सिंगर हैं जो मुख्य रूप से तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम करती हैं. उन्होंने हिंदी फिल्म मद्रास कैफे (2013) के साथ एक सपोर्टिंग रोल से अभिनय की शुरुआत की और बाद में तेलुगू फिल्म Oohalu Gusagusalade (2014) के साथ तमिल में Imaikkaa Nodiga (2018) और मलयालम में Villain (2017) के साथ डेब्यू किया. अभिनेत्री अभिनय के अलावा अपनी तस्वीरों से भी लोगों का अटेंशन लेती हैं. राशि ने दीपिका पादुकोण के भगवा बिकनी विवाद के बीच अपनी सादगी भरी तस्वीरें शेयर की हैं जिनकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

 

टिप्पणियाँ