भगवा बिकिनी विवाद के बीच साउथ एक्ट्रेस का साड़ी लुक वायरल
राशी खन्ना एर अभिनेत्री और प्ले बैक सिंगर हैं जो मुख्य रूप से तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम करती हैं. उन्होंने हिंदी फिल्म मद्रास कैफे (2013) के साथ एक सपोर्टिंग रोल से अभिनय की शुरुआत की और बाद में तेलुगू फिल्म Oohalu Gusagusalade (2014) के साथ तमिल में Imaikkaa Nodiga (2018) और मलयालम में Villain (2017) के साथ डेब्यू किया. अभिनेत्री अभिनय के अलावा अपनी तस्वीरों से भी लोगों का अटेंशन लेती हैं. राशि ने दीपिका पादुकोण के भगवा बिकनी विवाद के बीच अपनी सादगी भरी तस्वीरें शेयर की हैं जिनकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
राशि खन्ना ने हाल ही में अपनी देसी अवतार वाली पिक्चर्र शेयर की हैं जिन्हें भारतीय यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. अभिनेत्री पारंपकि साड़ी में देसी और स्ट्रिप ब्लाउज में मॉडर्न लुक दे रही हैं. (Photo Source- Instagram)
राशि ने अपने इस लुक के जरिए उस वक्त खूब वाहवाही बटोरी है जब बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बेशर्म रंग में भगवा बिकनी पहनने को लेकर जबरदस्त ट्रोल की जा रही हैं. इस बीच नेटिजन्स साउथ एक्ट्रेस की साड़ी वाली इमेजेस को खूब सराह रहे हैं. (Photo Source- Instagram)
अभिनेत्री की इन पिक्चर्स पर सराहनीय कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जब नारी सलीके की होगी तो सारी भी सलीके की होगी...' वहीं एक न लिखा, 'साड़ी सभी भारतीयों के लिए प्यार और भावना है...' (Photo Source- Instagram)
यकीनन राशि इन तस्वीरों में काफी चार्मिंग औ गॉर्जियस देखी जा सकती हैं. वैसे तो हमेशा ही अपने क्यूट जेस्चर्स और शार्प फीचर्स के लिए सराही जाती हैं लेकिन इस बार में देसी अंदाज से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. (Photo Source- Instagram)
राशि आए दिन ही सोशल मीडिया पर मंत्रमुग्ध करने वाली तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. ज्यादातर पोस्ट के जरिए वे तारीफें ही हासिल करती हैं. (Photo Source- Instagram)
बात अगर काम के मोर्चे को लेकर करें तो राशि को कुछ सफल फिल्मों जैसे 'बंगाल टाइगर' (2015), 'सुप्रीम' (2016),'जय लव कुश' (2017), 'थोली प्रेमा' (2018), 'इमाइक्का नोडिगल' (2018), 'वेंकी मामा' (2019), 'प्रति रोजु पंडगे' (2019) के लिए जाना जाता है. (Photo Source- Instagram)
इसी साल उन्होंने धनुष के साथ तमिल फिल्म 'थिरुचित्राम्बलम' (Thiruchitrambalam) और तेलुगू फिल्म 'Sardar' में काम किया है. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार रहीं. फिलहाल वे सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी की 'Yodha' में बिजी हैं. (Photo Source- Instagram)
Sources: News 18 Hindi
टिप्पणियाँ