ट्रेन में लोहे की रॉड यात्री के गर्दन के हुई आर.पार,मौत
अलीगढ़ : ये दुखद खबर अलीगढ़ से आ रही है जहां ट्रेन में सफर कर रहे शत्री की गर्दन में लोहै की रॉड आर पार हो गई जिससे यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नीलांचल एक्सप्रेस में कोने की सीट पर बैठे एक यात्री की मौत हो गई है। मौत का कारण बताते हुए रेलवे ने कहा कि ट्रैक के काम में इस्तेमाल की जा रही लोहे की रॉड खिड़की को नुकसान पहुंचा कर सीधे ट्रेन में घुस गई थी।
इसके बाद बैठे यात्री के गर्दन में लग गई। रॉड गर्दन के आर-पार हो गई। इसके बाद यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। लोहे की रॉड उसके गर्दन से होकर आर-पार हो गई। जानकारी के मुताबिक यात्री सुल्तानपुर का रहने वाला है। उसका नाम हरिकेश दुबे है। उसके शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।दरअसल, ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा था।
ट्रेन को आता देख किसी ने लोहे की रॉड को साइड में रख दिया था। हालांकि, लोहे की रॉड ने खिड़की को नुकसान पहुंचाते हुए सीधे ट्रेन में घुसने के बाद एक यात्री के जीवन को खत्म कर दिया है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई थी। काफी देर तक ट्रेन को वहां रोका गया था। इसकी वजह से यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब पुलिस इस मामले को लेकर पूरी तरीके से जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ