ऊंट के आंसू में है सांप के जहर से बचने की ताकतवर दवा

 


(अजब-गजब)

आंसू की भी ताकत को कम मत मानिए. अगर ऊंट के आंसू की बात करें तो इसे अब बहुत करामाती माना जा रहा है. रिसर्च ये कहती हैं कि ऊंट के आंसू में जो रसायन होते हैं, उससे जहरीले से जहरीले सांप के जहर की काट तैयार की जा सकती है. ये रिसर्च दुबई की लैब में की गई है.

 
 

टिप्पणियाँ