आतंक मचाने वाले गुलदार को मारने के आदेश

 



नई टिहरी: काफी दिनों से गुलदार का क्षेत्र में आतंक है। गुलदार न न जाने कितने बच्चों को अपना निबाला बन लिया था इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त थी। फिलहाल आतंक मचाने वाले गुलदार को मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि
गुलदार ने घनसाली विधानसभा के बालगंगा रेंज में बीते 27 नवंबर की शाम अरनव नाम का लड़का घर लौट रहा था घात लगाए बैठे गुलदार के हमले में उसकी मौत हो गई थी।

घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। दूसरी ओर भिलंगना और बालगंगा रेंज में रिहायसी इलाके में गुलदार की धमक से लोगों में डर के साये में जी रहे हैं। लंबे समय से रिहायसी क्षेत्रों में गुलदार के होने से लोगों की जान का खतरा बना हुआ है। घनसाली वन विभाग की टीम लगातार रात में पेट्रोलिंग कर रही है। विभाग ने गांव वालों से कहा है कि रात में घर पर ही रहें,बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

मगर, लोगों का कहना है कि आखिर कब तक उन्हें डर के साये में जीना पड़ेगा। वन विभाग को कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगाए ताकि लोग सुरक्षित रह सकें। वहीं पौड़ी जिले के निसणी गांव में 29 नवंबर की शाम पांच साल का पीयूष घर के बाहर खेल रहा था इसी दौरान गुलदार ने हमला कर दिया था जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी। वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि उत्तराखंड में पिछले छह माह में तेंदुए के हमले में करीब 25 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल इस नरभक्षी गुलदार को मारने के आदेश दे दिये गये हैं।

टिप्पणियाँ