उत्तराखण्ड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड रूम में लगी आग,कई दस्तावेज चढे आग की भेंट



देहरादून: वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विवि के रिकॉर्ड रूम में जबरदस्त आग लग गई। आग लगने की सूचना आज शुक्रवार को जैसे ही मिली फौरन मौके पर दमकल कर्मी और स्थानीय पुलिस पहुंच गई।

काफी मेहनत के बाद के बाद रिकॉर्ड रूम में लगी आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार विवि के रिकॉर्ड रूम में रखे कई दस्तावेज आग में जलकर खाक हो गए हैं।

आपको बता दें कि आज शुक्रवार तड़के विवि के रिकॉर्ड रूम में आग लगने की मिली जानकारी। विवि के कुलसचिव आरपी गुप्ता ने रिकार्ड रूम में आग लगने की पुष्टि की उन्होंने कहा रिकार्ड रूम में आग लगने के कारणों की जांच करवाई जाएगी।

टिप्पणियाँ