माउंट मैरी चर्च को मिली आतंकी हमले की धमकी,जांच में जुटी पुलिस

 


मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में स्थित माउंट मैरी चर्च को आतंकी हमले की धमकी मिली है। पुलिस का कहना है कि चर्च को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें कहा गया है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा चर्च पर हमला करने वाला है। धमकी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक बांद्रा में स्थित फेमस माउंट मैरी चर्च को एक धमकी भरा ईमेल मिला है। ईमेल में लिखा था कि लश्कर-ए-तैयबा नाम का आतंकी संगठन माउंट मैरी चर्च पर आतंकी हमला करने वाला है। इस ईमेल के बाद हड़कंप मच गया।

मामले की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई।इस मामले की जानकारी मिलने के बाद बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (3) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द इसका खुलासा किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि माउंट मैरी चर्च को मेल terrorist@gmail।com के एड्रेस से ईमेल भेजा गया है।

पुलिस का कहना है कि इसके बाद एक और ईमेल मिला है, जिसमें भेजने वाले ने दावा किया कि वह उस बच्चे की मां है, जिसने धमकी भरा ईमेल भेजा था। ईमेल भेजने वाले ने माफी मांगते हुए कहा है कि उसका बच्चा मानसिक रूप से अस्थिर है, इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है। फिलहाल इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ