छात्र संघ चुनाव को लेकर एबीवीपी का देहरादून में पॉवर शो, बुलट पर पहुंची छात्राएं

 


देहरादून: राजधानी के सबसे बड़े कॉलेज डीएवी पीजी कॉलेज में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। चुनावी सरगर्मियों के बीच जहां एबीवीपी ने राजधानी में शक्ति प्रदर्शन किया वहीं छात्रायें भी अपने पूरे तेवर से बुलट पर सवार होकर शक्ति प्रदर्शन में शामिल हुईं। अभाविप प्रत्याशियों की चुनावी रैली रैली सुभाष रोड के लार्ड वेंकटेश्वर वेडिंग प्वाइंट से डीएवी करनपुर तक निकाली गई।

रैली में संगठन के समर्थक छात्र-छात्राओं ने अबीर.गुलाल उड़ाया और अध्यक्ष पद के दावेदार दयाल बिष्ट के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाए।रैली में डीएवी कालेज से छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार दयाल बिष्ट के अलावा उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार वाशु वशिष्ट शर्मा,कोषाध्यक्ष के दावेदार विविधा चौहान,सहसचिव के दावेदार मान्यक नेगी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि की दावेदार भव्या ने अपने-अपने पक्ष में वोट की अपील की।

ये चुनावी रैली करीब एक घंटे बाद डीएवी पीजी कालेज पहुंची। यहां ढोल.नगाड़ों के साथ प्रत्याशियों का स्वागत किया गया। इसके बाद सभी प्रत्याशियों ने डीएवी पीजी कालेज मैदान में छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। इस दौरान अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा,प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत,संकेत नौटियाल,ओम कक्कड़,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र रावत,आशीष बहुगुणा,अंशुल चावला,सौरभ थपलियाल,आशीष रावत,पारस गोयल,राकेश नेगी,राहुल लारा,शुभम सेमल्टी,जितेंद्र बिष्ट, निखिल शर्मा,विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट,सागर तोमर,किरन कठायत आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ