कॉस्मेटिक्स की दुकान चलाने वाला कर रहा फॉर्च्यूनर कार की सवारी

 


देहरादून: जब कभी भी ठगी के किस्से से सामने आते हैं तो बेईमान फिल्म का गाना अनायास ही याद हो जाता है जिसके बोल शायद कुछ ऐसे ही थे‘ मेहनत से बने ना कुटिया छोड़ो बात मकान की ,जय बोलो बेईमान की ’ सही बात है मेहनत और ईमानदारी से तो बस दो वक्त की रोटी का ही इंतजाम हो सकता है फिर ऐश के ख्वाब कहां से देखें। लेकिन आज लोगों ने ईमानदारी का अपहरण कर बेईमानी को खुला छोड़ दिया है।

खैर ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तराखण्ड के हल्द्वानी से जहां अपनी महत्वाकांक्षाओं को परवान चढ़ाने के लिए फॉर्च्यूनर कार का ख्वाब पाल बैठा और उसने हर वो रास्ते अपनाये जो उसकी इस लालसा की सीढ़ी बना वो सीढ़ी थी ठगी की। जी हां एक शातिर ठग हल्द्वानी में जेल रोड स्थित अपने घर से कुछ ही दूरी पर कॉस्मेटिक्स की दुकान चलाता था,लेकिन अपने शातिराना अंदाज से वह इतना आगे बढ़ गया कि लाखों की लग्जरी कार फॉर्च्यूनर में घूमने लगा। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो वह अपनी इसी लग्जरी कार में मिला।

बहरहाल अब पुलिस उसकी संपत्ति की भी जांच कर रही है। आपको बता दें कि इस शातिर ठग ने कुमाऊं के चार जिलों के लोगों को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लोगों को ठगा। ठगी के आरोपी रितेश की पारिवारिक पृष्ठभूमि औसत दर्जे की रही है। पुलिस के मुताबिक वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर कॉस्मेटिक्स की छोटी सी दुकान चलाता था लेकिन पांच महीनों के भीतर ही वह महंगी कार में शुमार फॉर्च्यूनर में घूमने लगा। जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने देहरादून पहुंची तो वह इसी महंगी कार में घूमते मिला।

इससे साफ है कि आरोपी का नौकरी के नाम पर ठगी करने का धंधा खूब फल-फूल रहा था। अब पुलिस उसकी संपत्ति की जांच में भी जुट गई है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही उसकी संपत्ति का पता लगाकर उसे कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। वह अकेले ठगी कर रहा था या इसके लिए उसने गिरोह बनाया है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक आरोपी को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। आरोपी इतना शातिर था कि वह पुलिस से बचने के लिए हर हथकंडे अपना रहा था। वह लगातार लोकेशन और फोन बदल रहा था जिससे पुलिस को उसे खोजना मुश्किल हो रहा था। पुलिस के अनुसार ठगी के धंधे में आते ही आरोपी ने पत्नी से तलाक लेकर पिता से भी दूरी बना ली थी।

पुलिस के मुताबिक अपने परिवार को इस दलदल से बचाने के लिए यह उसकी चाल भी हो सकती है जिसकी गहनता से जांच की जा रही है।फिलहाल पुलिस को अल्मोड़ा जिले के 15 लोगों के ठगी का शिकार होने की जानकारी है। आरोपी के पकड़ में आने के बाद यहां के अन्य प्रभावित भी सामने आ सकते हैं। अन्य जिलों में भी ठगी की घटनाओं के बारे में संपर्क किया जा रहा हैए ऐसे में शातिर के झांसे में फंसने वालों की सूची लंबी हो सकती है।

टिप्पणियाँ