शराब के सुरूर में महिला ने सरेआम युवक के फाड़े कपड़े,नहीं बख्शे राहगीर

 


नैनीताल: शराब का सुरूर किस कदर दिमाग पर हावी होता है इसकी बानगी सरोवर नगरी नैनीताल में देखने को मिली है। आपको बता दें कि इस वक्त नैनीताल में सैलानियों का आवागमन शुरू हो चुका है। सैलानी भी सैर सपाटे के साथ सरोवर नगरी की अनुपम छटा का नजारा करने के साथ ही मौज मस्ती करते हैं।

उनकी मौज मस्ती में यदि साथ शराब का हो जाये तो फिर ये सैलानी भूल जाते हैं कि वो जो कुछ भी कर रहे हैं वो उन्हें सलाखों के पीछे भी पहुंचा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरोवर नगरी नैनीताल में एक महिला पर्यटक ने शराब पीकर अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया।

शराब के नशे में आउट ऑफ कंट्रोल हुई महिला ने एक युवक के कपड़े भी फाड़ दिए इतना ही नहीं उक्त महिला ने राहगीरों को गालियां भी दीं। उसकी हरकतों से तंग आकर बाद में पुलिस ने उसे बस में बैठाकर सख्त चेतावनी देते हुए उसे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।

घटना तल्लीताल की है जहां रिक्शा स्टैंड पर मुंबई से अपने पति के साथ आई महिला शराब के नशे में गालीगलौज कर रही थी। गुल गपाड़ा सुनकर राहगीरों उसे देखने लगे इसी तैश में आकर महिला ने राहगीरों के साथ भी हंगामा करना शुरू कर दिया शोर सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई इसी बीच उस महिला ने एक युवक के कपड़े भी फाड़ दिए अपनी जान बचाकर युवक वहां से किसी तरह भाग निकला।

महिला का पति भी शराब के नशे में था। बताया गया कि इस दौरान किसी ने उसके हाथ से शराब का पव्वा छीन लिया तो वह भी भड़क उठा। सूचना पर तल्लीताल के एसओ टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने महिला के पति को सख्त हिदायत दी कि वह उसे ले जाए।

टिप्पणियाँ