फेसबुक पर पति जिससे करता था दिलजोई वहीं निकली उसकी पत्नि
रुड़की: सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी क्या चीज है। ये वो प्लेटफार्म है कि आपको अपने बिछड़ों से मिलवा दे और ऐसा भी है आपके ज्यादा दिलफेंकू होने पर आपको सरेबाजार भी रूसवा कर दे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तराखण्ड के जिला हरिद्वार में पड़ने वाले रूड़की से जहां फेसबुक के जरिये पति की बेवफाई का मामला सामने आया है।
पति के चरित्र का पता लगाने के लिए महिला ने मायके में रहकर रातभर बात की। दोनों ने रातभर प्यार.मोहब्बत की बातें की। सुबह जब महिला ने पति को इसके बारे में बताया तो विवाद हो गया।आरोप है कि पति ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद महिला कोतवाली सिविल लाइंस पहुंची और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने महिला के पति को कोतवाली बुलाया और पूछताछ की जिसमें पति ने बताया कि उसकी पत्नी फेसबुक पर युवकों से बातचीत करती है।
वहीं जब महिला ने फर्जी फेसबुक आइडी पर पति के मैसेज पुलिस को दिखाए तो पुलिस भी दंग रह गई। महिला ने पुलिस को बताया कि पति की असलियत का पता लगाने के लिए उसने फर्जी फेसबुक आइडी से अनजान लड़की बनकर बातचीत की थी। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक ने बताया कि पत्नी को पति पर शक था इसलिए उसने फर्जी आइडी बनाकर बातचीत की। वहीं पति भी पत्नी पर इस तरह के आरोप लगा रहा है बहरहाल,मामला महिला हेल्पलाइन भेजा गया है।
टिप्पणियाँ