सुरा का सुरूर हुआ सवार,सरकारी टीचर ने सरस्वती कीे फोटो पर मारी लात
एक ओर गुजरात में शराबबंदी है, वहीं दूसरी ओर क्वांट तहसील में मौजूद सरकारी स्कूल में शिक्षक शराब पीकर पहुंचा। यहां उसने जमकर हंगामा किया। अपने साथी शिक्षकों को अपशब्द कहे और टेबल पर रखी देवी माता की तस्वीर को लात मारकर नीचे गिरा दिया। आरोपी शिक्षक की पुलिस में शिकायत की गई है।
गुजरात का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत एक टीचर जमकर हंगामा मचा रहा है। अपशब्द कहते हुए सामान की तोड़फोड़ रहा है। इस दौरान यह शिक्षक सरस्वती माता की तस्वीर को भी तोड़ देता है। उसे होश ही नहीं है कि वह क्या रहा है। शिक्षक की पहचान हो चुकी है। घटना कुछ दिन पुरानी है, लेकिन वीडियो अब वायरल हुआ है।बताया गया कि छोटा उदयपुर जिले की क्वांट तहसील स्थित सरकारी स्कूल का यह मामला है।
वीडियो में योगेश नाम का टीचर नजर आ रहा है। वह इसी स्कूल में पदस्थ है। योगेश किसी काम से गेलासर स्कूल गया हुआ था। वहां से लौटा तो नशे में धुत होकर आया।फिर उसने स्कूल लौटने के बाद जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। अपने साथी शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि योगेश सही से खड़ा भी नहीं पा रहा है।
तभी वह कमरे में रखे विद्या की देवी सरस्वती माता की तस्वीर को लात मारकर तोड़ देता है।योगेश के नशे में धुत होकर आने और यहां पर उपद्रव मचाने की खबर स्कूल प्रिंसिपल ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। अब पुलिस योगेश की तलाश कर रही है।
टिप्पणियाँ