ED की नोरा फतेही से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ
अभिनेत्री नोरा फतेही महाठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले पूछताछ के लिए अपना बयान दर्ज कराने दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश हुई। नोरा फतेही जांच एजेंसी पहले भी कई बार इस मामले में पूछताछ कर चुकी है। ये पांचवी बार है जब ईडी ने नोरा से पूछताछ की है। सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय जैकलिन फर्नांडीस से भी पूछताछ कर चुकी है।
नोरा से हुई पूछताछ
रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा स्वीकार कर चुकी हैं कि उन्होंने सुकेश से महंगे गिफ्ट लिए थे। हालांकि उन्होंने सुकेश के आपराधिक कार्यों में शामिल होने की बात से साफतौर पर इन्कार किया है। इस मामले में पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय लगातार पूछताछ कर रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही से आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी पहले भी पूछताछ कर चुके है। इस मामले में कथित भूमिका को लेकर फतेही को पूछताछ के लिए तलब किया गया था। पुलिस ने बताया कि फतेही के अलावा पिंकी ईरानी से भी पूछताछ की गई जिन्होंने चंद्रशेखर से अभिनेत्री का कथित तौर पर परिचय कराया था। इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और ईरानी से भी कई बार पूछताछ की गई है।
ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े लोगों पर भी अब पुलिस की गाज गिर रही है। पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुकेश की करीबी पिंकी ईरानी पर कार्रवाई की है। राष्ट्रीय राजधानी की एक स्थानीय अदालत ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े जबरन वसूली मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा बुधवार को गिरफ्तार पिंकी ईरानी को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा था। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा की नजर भी बनी हुई है। इस मामले में पिंकी और नोरा की पहले भी आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जा चुकी है।
इनका भी नाम आया सामने
जानकारी के मुताबिक नोरा फतेही से सुकेश चंद्रशेखर के बारे में पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के दौरान नोरा के बयान धन शोधन निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक इस मामले में नोरा के अलावा अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, श्रद्धा कपूर, शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का नाम भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को उपहार खरीदने के लिए अवैध धन का उपयोग किया है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से भी पूछताछ की है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने लगभग आठ घंटे की पूछताछ की थी। इस मामले में ये भी सामने आया है कि नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज का सीधा संबंध इस मामले में नहीं रहा है।
Sources:PrabhaShakshi samachaar
टिप्पणियाँ