अनंतनाग के गांव में पहली बार पहुँची बिजली,बल्ब जलते ही नाचे गांववासी

 


दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू ब्लॉक के तेथन में एक आदिवासी क्षेत्र के निवासियों को लगभग 75 वर्षों के बाद बिजली कनेक्शन मिला तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी। केंद्र सरकार की पीएम विकास पैकेज योजना के तहत अब महज 200 लोगों की आबादी वाले गांव में भी बिजली पहुंच गई है।

इस केंद्रीय योजना के तहत कश्मीर के इस गांव में ट्रांसफार्मर और कुल 95 पोल लगाए जा चुके हैं, जिनसे गांव के 60 घर रोशन हो चुके हैं। अनंतनाग की पहाड़ियों पर स्थित तेथन गांव के निवासी उस समय बेहद प्रसन्न हुए जब पहली बार गांव में बल्ब जला। हम आपको बता दें कि 75 सालों से इस गांव के लोग अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए पारंपरिक लकड़ी पर निर्भर थे और दीये और मोमबत्ती की रोशनी का इस्तेमाल करते थे। रोशनी देखकर खुशी के इस पल को मनाने के लिए प्रफुल्लित गांववासी नृत्य करने लगे और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने लगे।

परिवारवादी दलों ने वर्षों तक जम्मू-कश्मीर को अंधेरे में रखा था। आतंकवाद के आगे घुटने टेकने वाली सरकारों की वजह से जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं हो पाया था जिसका सबसे बड़ा खामियाजा यहां के लोगों ने भुगता। आज जब हम आजादी का अमृत काल मना रहे हैं तब आप यह सुनकर चौंक जायेंगे कि जम्मू-कश्मीर का एक गांव ऐसा भी था जहां पहली बार बिजली का बल्ब पहुँचा है। यह कार्य इसलिए संभव हो पाया क्योंकि अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिलने लगा है

टिप्पणियाँ