कुछ ईश्वर जैसी शक्तियाँ जन्म से आती हैंः चंपत राय

 


बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को लेकरइस समय सोशल मीडिया पर खासी बहस चल रही है वहीं सियासी पारा भी करवट ले रहा है। जैसा कि मालूम है इन दिनों धीरेंद्र शास्त्री पर भ्रम फैलाने के आरोप लग रहे हैं। इन सबके बीच विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राय ने भी धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बड़ा बयान दिया है।

चंपत राय ने कहा कि ईश्वरीय शक्ति है जो किसी को भी मिल सकती है। आलोचना करने का भी अधिकार सभी के पास है। उन्होंने कहा कि मैं आमतौर पर इन बातों में नहीं पड़ता, लेकिन कुछ ईश्वर जैसी शक्तियां जन्म से ही आती हैं। उन्होंने कहा कि आप जितनी ऊंचे खड़े होते हैं उतनी ही दूर आप देख सकते हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव ने यह भी कहा कि यदि ईश्वर ने किसी को इस प्रकार की जन्मजात शक्ति का आशीर्वाद दिया है जहां उसकी आंतरिक क्षमता है उतनी ऊंचाई पर है कि वह दूसरे लोगों के मन को समझ सकता है।

चंपत राय ने यह भी कहा कि कुछ हिंदू भी मजार पर जाते हैं, अगर वहां किसी को अपनी शांति मिलती हैं तो हम उन्हें कैसे रोक सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि धर्म श्रद्धा का विषय है। जिसकी श्रद्धा हो जाए, ना हो तो ना जाए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मानने वालों के साथ ही आलोचना करने वाले भी स्वतंत्र हैं।फिलहाल इस को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है।

कुछ लोग धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में बयान दे रहे हैं तो कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे है। भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में खड़े हुए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कोई जावरा की दरगाह पर कुछ क्यों नहीं बोलता ‘‘वहां भी बहुत सारे लोग लोटते फिरते हैं’’।

टिप्पणियाँ