युवक-युवती ने एक दूसरे को इंजेक्शन लगाकर की आत्महत्या
देहरादून: कहते हैं कि प्यार अंधा होता है इसमें कोई शक नहीं है। अगर प्यार पा लिया तो सब कुछ ठीक है लेकिन जब प्यार में कोई रूकावट आती है तो इसका अंजाम खौफनाक ही होता है। ऐसा ही राजधानी देहरादून के धर्मपुर में प्यार का एक मामला सामने आया है जहां ऐसी कौन से हालात पैदा हो गये जहां दोनो युगल प्रेमियों ने मौत को गले लगा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मपुर में एक मकान में एक युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली। दोनों के शव कमरे में पड़े मिले। जानकारी के मुताबिक धर्मपुर कब्रिस्तान वाली गली में ये घटना घटित हुई है । मृतकों की पहचान राहुल पुत्र शिवप्रसाद निवासी धर्मपुर और शिल्पी पुत्री मनोज थापा निवासी भगत सिंह कॉलोनी के रूप में हुई।घटना आज सोमवार सुबह की है जब राहुल ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो घरवालों को चिंता हुई।
काफी खटखटाने के बाद भी जब कोई अन्दर से जवाब नहीं आया तो घरवालों ने दरवाजा तोड़ दिय। अन्दर का नजारा देखकर परिजन के होश फाख्ता हो गये। अंदर एक लड़की का शव भी पड़ा हुआ था। सीओ नेहरू कॉलोनी ने बताया है कि दोनों के पास से एक सीरिंज मिली है।अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने एक दूसरे को जहर का इंजेक्शन दिया है,प्रथम दृश्या ये मामला आत्महत्या का हो सकता है।
जानकारी मिली है कि राहुल मैक्स अस्पताल में नर्सिंग असिस्टेंट था,जबकि लड़की भी पहले मेडिकल क्षेत्र में ही काम करती थी। अब ये पता लगाया जा रहा है कि लड़की राहुल के पास आई या राहुल उसे लेकर आया था इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। राहुल के परिजन भी लड़की के बारे में बहुत ज्यादा नहीं जानते हैं। बहरहाल इस घटना को प्रेम प्रसंग से ही जोड़कर देखा जा रहा है।
टिप्पणियाँ