हादसा: गुमटी को रौंदते हुए नहर में गिरा डंपर,पांच की मौत
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में आज बुधवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार,रायबरेली के गुरबक्श गंज थाना इलाके में बुधवार सुबह घने कोहरे की वजह से बेकाबू डंपर खगिया खेड़ा गांव के पास बैठे लोगों को रौंदते हुए नहर में गिर गया।
दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई,अब तक तीन लोगों के शव मिल गए हैं। शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है यह लोग गुमटी के पास बैठकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान बांदा-बहराइच राजमार्ग पर बछरावां से लालगंज की तरफ जा रहे डंपर ने लोगों को रौंद दिया,इसके बाद पुलिया को तोड़ते हुए नहर में पहुंच गया।
मृतकों में सभी लोग खगियाखेड़ा गांव के रहने वाले हैं। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। गम्भीर रूप से घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जदुआ टप्पा में भर्ती कराया गया है जिनमे दो लोगों की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है।
टिप्पणियाँ