पालतू डॉगी को कुत्ता कहने पर भड़के शख्स ने कर दी पड़ोसी की हत्या

 


पड़ोसी ने एक शख्स के पालतू डॉगी को कुत्ता कह दिया. इससे भड़के शख्स ने बुजुर्ग की हत्या कर दी. घटना तमिलनाडु के मदुरै जिले के डिंडीगुल इलाके की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. हत्या के आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. घटना 19 जनवरी की है.जानकारी के मुताबिक मदुरै जिले के डिंडीगुल इलाके के थाडीकोम्बु गांव में डेनियल और विंसेंट नाम के लोगों ने एक डॉगी पाल रखा था.

उनके पड़ोस में ही रायप्पन नाम का शख्स रहता था जो विंसेंट और डेनियल का रिश्तेदार भी था. पेशे से किसान रायप्पन ने कई बार ये शिकायत की थी पड़ोसी का पालतू डॉगी आसपास से गुजर रहे लोगों को देखकर आक्रामक हो जाता है.रायप्पन ने कई बार इसे लेकर डेनियल और विंसेंट से शिकायत की थी. डेनियल और विंसेंट रायप्पन के पालतू डॉगी का नाम लेने की जगह उसे कुत्ता कहने को लेकर नाराजगी जताते थे. बताया जाता है कि रायप्पन ने 19 जनवरी के दिन डेनियल और विंसेंट से उनके पालतू डॉगी की शिकायत की. इसी बीच दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई.

टिप्पणियाँ