जोशीमठ आपदा : चारधाम यात्रा पहले की तरह की जाएगी संचालित : सीएम



देहरादून : जोशीमठ में दरक रही जमीन के बीच ये कयास लगाये जा रहे थे कि आगामी चारधाम यात्रा पर इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा। लेकिन उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा पर मंडरा रहे संशय के बादलों को हटाते हुये कहा कि चार धाम यात्रा पहले की तरह ही संचालित की जायेगी। आपको बता दें कि भू-धंसाव की वजह से बदरीनाथ यात्रा को लेकर बनी असमंजस की स्थिति के बीच मुख्यमंत्री धामी ने साफ कर दिया कि जोशीमठ से चारधाम यात्रा प्रभावित नहीं होगी।

चारधाम यात्रा पहले की तरह ही संचालित होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ को लेकर बार-बार भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है जबकि ऐसी स्थिति नहीं है। वहां 70 प्रतिशत दुकाने खुली हैं काम काज सामान्य रूप से चल रहा है। औली में भी लोगों का लगातार आना-जाना बना है। गौरतलब है कि चारधाम यात्रा चार महीने के बाद शुरू होने वाली है इसलिए किसी को संशय की स्थिति पैदा नहीं करनी चाहिए बल्कि सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए।

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जोशीमठ को मुद्दा बनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा यह समय राजनीति करने का समय नहीं है जोशीमठ में जो आपदा आई है उसके लिए जो समुचित प्रबंध हो सकता है। सरकार की ओर से जितने भी काम किए जा सकते हैं किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री लगातार खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं और आठ संस्थान वहां पर काम कर रहे हैं, केंद्र सरकार की सभी टीमें वहां लगी हैं।

टिप्पणियाँ