सलडोगी के पास कार खाई में गिरी,तीन लोगों की मौत

 


टिहरी: देवभूमि के  टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में आज एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है। जानकारी के अनुसार आगराखाल-कुसरेला सड़क मार्ग पर सलडोगी के पास एक अल्टो कार खाई में गिर गई इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

 मिली जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 11ः 30 बजे की है। कार में तीन लोग ही सवार थे। तीनों लोग आगराखाल से कखील गांव जा रहे थे। तभी सलडोगी के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ढालवाला की टीम घटनास्थल पहुंची। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कार में सवार तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है तीनों मृतक टिहरी जिले के रहने वाले थे। 

टिप्पणियाँ