सावधान : स्टंट करने की बनाई वीडियो तो पुलिस वसूलेगी तीन लाख का जुर्माना
देहरादून : अब हो जाईये सावधान अगर आपने बाईक स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो समझ लीजिए आपकी खैर नहीं। अगर फिर भी आपने ऐसा किया तो पुलिस आपसे तीन लाखा रूपये का जुर्माना लगायेगी। जी हां स्टंट बाइकिंग करने वाले यूट्यूबर और सोशल मीडिया ब्लॉगर हो जाएं सवाधान । आपको बता दें कि यदि उन्होंने इस तरह की कोई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की तो तीन लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
यातायात पुलिस इन ब्लॉगर पर लगातार अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। इतना ही नहीं एक सप्ताह के अन्दर 10 ऐसे ब्लॉगर चिन्हित किए जा चुके हैं जिनके खिलाफ मुचलके की कार्रवाई की जाएगी। एसपी यातायात ने बताया कि सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से ब्लॉगर हैं जो स्टंट बाइकिंग की वीडियो अपलोड करते हैं, इससे समाज में गलत संदेश जाता है। इसके लिए यातायात पुलिस ने अब नई योजना बनाई है। ब्लॉगरों को सीआरपीसी की धाराओं में मुचलका पाबंद किया जाएगा।
छह महीने तक उनके ऊपर यह शर्त लागू रहेगी। इस अवधि में अगर उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की तो उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 110 के तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।इनकी निगरानी करने के लिए छह लोगों की टीम बनाई गई है। सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी करते हुए 10 ब्लॉगर को चिन्हित किया जा चुका है। इसके अलावा सड़कों पर चेकिंग के लिए सीपीयू और यातायात पुलिस की टीमों को उतारा गया है।
टिप्पणियाँ