बाराबंकी से लखनऊ तक हो रही सीरियल किलर की तलाश,छाने गये रैन बसेरे
फिल्म या वेब सीरीज में अब तक आपने सीरियल किलर को एक के बाद एक हत्याएं करते देखा होगा।ठीक ऐसा ही केस इन दिनों उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आया है।यहां एक कथित साइको किलर के छिपे होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
सीरियल किलर की तलाश में पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है। किलर अभी तक बड़ी उम्र की 3 महिलाओं को निशाना बना चुका है और इसकी आखिरी लोकेशन लखनऊ में ट्रेस हुई है जिसके बाद बाराबंकी पुलिस ने 8 टीमें गठित की हैं जो लगातार लखनऊ में धरपकड़ कर रही हैं।
पुलिस के मुताबिक, ठंड की वजह से आरोपी के रैन बसेरे में छुपे होने का अंदेशा है, जिसके चलते बाराबंकी से लखनऊ आने वाले रूट के रैन बसेरों में पड़ताल चल रही है। मामले को लेकर एएसपी ने कहा कि जहां तक साइको किलर की बात है अभी तक ऐसे तथ्य नहीं मिले हैं। अभियुक्त जल्द ही पकड़ा जाएगा। हमारी टीमें आज भी धरपकड़ के लिए निकली हुई हैं।
टिप्पणियाँ