चोरी के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत

 


बहादराबाद थाना पुलिस की कस्टडी में चोरी के आरोपी की दिल्ली में मौत हो गई। मृतक आरोपी बिजनोर का रहने वाला और पूर्व विधायक सुरेश राठौर का नौकर बताया जा रहा है। विधायक के यहां से छह माह पहले उसने काम छोड़ दिया था। पुलिस ने उसे चोरी के आरोप में पकड़ा था।

पुलिस उसे चोरी का माल बरामद करवाने के लिए दिल्ली लेकर गई थी। बताया जा रहा है दिल्ली अशोक नगर में वह पुलिस से हाथ छुड़वाकर भागने के लिए एक मकान की छत से कूद गया। उसे घायल हालत में दिल्ली के एक अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उसकी उसकी मौत गई गई। आरोपी का नाम अंकित बताया जा रहा है।

टिप्पणियाँ