नमकीन फैक्टरी में आग लग जाने से लाखों का नुकसान

 


बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना इलाके में शनिवार की सुबह एक नमकीन फैक्टरी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया सूचना मिलने पर तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में लगी हैं फिलहाल आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। आग में लाखों रुपए की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है।

कुर्सी इलाके के इंडस्ट्रियल इलाके में हेमंत व विजय की इंदर नमकीन फैक्टरी संचालित है। शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। फैक्टरी के तमाम कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी

टिप्पणियाँ