जोशीमठ में होटलों के ध्वस्तीकरण का काम जारी,प्रभावितों को किया जा रहा अन्यत्र शिफ्ट
जोशीमठ : जोशीमठ में आज मंगलवार को मौसम साफ बना हुआ है। वहीं, होटलों के ध्वस्तीकरण का काम भी जारी है। गौरतलब है कि कल से जोशीमठ में सभी स्कूल खुल रहे हैं। जिसके चलते अब स्कूलों मे रहने वाले प्रभावितों को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा।
जोशीमठ के मौजूदा हालात
जेपी नगर कॉलोनी में पानी का डिस्चार्ज घटकर 67 एलपीएम पर पहुंचा।
क्षेत्र में दराग्रस्त भवनों की संख्या में वृद्धि नहीं।
कुल दरार वाले भवनों की संख्या 863।
अब तक 235 भूस्वामियों को 3.53 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की गई।
121 किरायेदारों को 60.50 लाख रुपये की धनराशि वितरित की गई।
181 भवन असुरक्षित क्षेत्र में है।
253 परिवार सुरक्षा की दृष्टि से अस्थायी रूप से विस्थापित किए गए हैं।
विस्थापित परिवार के सदस्यों की संख्या 920 है।
43 प्रभावित परिवार अपने रिश्तेदारों या किराये के मकानों में रह रहे हैं।
टिप्पणियाँ