जोशीमठ में एसडीआरएफ,नागरिक पुलिस,फायर ब्रिगेड व पीएसी तैनात

 


देहरादून/ जोशीमठ: जोशीमठ में भू.धंसाव को देखते हुए पुलिस विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर पीएससी,एसडीआरएफ व पुलिस टीमें बढ़ा दी हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की तीन बटालियन,एनडीआरएफ की एक बटालियन, फायर ब्रिगेड की टीमें जोशीमठ में तैनात की गई हैं।

किसी भी परिस्थिति के मध्य नजर रेस्क्यू व सुरक्षा के लिए पुलिस ने बढ़ाई गई हैं। वही अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने बताया कि जिन घरों में दरारें आई हैं उन घरों से लोगों को शिफ्ट करना पड़ सकता है। ऐसे में वहां चोरी की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।

इसको देखते हुए एक कंपनी पीएसी जोशीमठ रवाना कर दी गई है जो कि चोरियों के अलावा अन्य सुरक्षा प्रदान करेगी।ख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र को अविलम्ब खाली कराए जाने के निर्देश दिए। साथ हीए लोगों को जिस स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा हैए वहां पेयजल आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

टिप्पणियाँ