8 दिन पहले ही हुई थी शादी,अब मिली लाश,घर में पसरा मातम

 


यूपी के मिर्जापुर में दो दिन से लापता युवक की लाश घर के पास खेत की झाड़ियों में मिली। उसकी गला रेत कर हत्या की गई थी। बताया गया कि 8 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया। मामले की जांच की जा रही है।जानकारी के मुताबिक, घटना मड़िहान थाना क्षेत्र के रैकरा गांव की है। मैनेजर गौड़ दो दिन पहले घर से निकला था और उसके बाद से ही लापता था। युवक की तलाश में घरवाले जुटे हुए थे।मंगलवार को उसका शव घर के पास ही मौजूद खेत की झाड़ियों में मिला।

शव मिलने की बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मड़िहान थाना पुलिस मौके पर पहुंची। देखा तो युवक का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ था और उसके गले को धारदार हथियार से रेता गया था। जिस खेत की झाड़ियों में पुलिस को युवक का शव मिला, वहां से उसके घर की दूरी केवल 500 मीटर की थी।पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मैनेजर की शादी गांव की ही लड़की से 12 फरवरी को हुई थी। शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में हुई थी। मगर, पत्नी ससुराल नहीं आई थी। वह शादी के बाद अपने मायके में ही थी।

मैनेजर के पिता बंशीलाल की इच्छा थी कि बेटे की बारात लड़की के घर जाए और फिर धूमधाम के साथ बहू को ससुराल लेकर आया जाए। दोनों परिवारों ने राजी होकर 5 मई 2023 को बारात लाने की तिथि भी तय कर ली थी। बेटे की शादी के बाद से परिवार में खुशी का माहौल था। अब सभी लोग 5 मई की तैयारियों में जुट गए थे। परिवार के मुताबिक, दो दिन पहले घर से निकला बेटा वापस नहीं लौटा था। तभी से उसकी तलाश में सभी लोग जुटे हुए थे। हमें क्या पता था कि बेटे की इस तरह से हत्या हो जाएगी।बेटे की मौत के बाद से उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह रह-रहकर अपने बेटे को याद कर रही है। वहीं, मैनेजर की ससुराल में मातम छाया हुआ है। परिवार का कहना है कि बेटी का घर बसने से पहले ही उजड़ गया। मामले पर सीओ ऑपरेशन अनील कुमार पांडेय का कहना है कि रैकरा गांव में युवक का गला रेता हुआ शव मिला है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है

Sources:aajTak

टिप्पणियाँ