उत्तराखंड के 95 विकासखंडों में होंगी मिलट्स की गोष्ठियाँ, महिला स्वयं सहायता समूहो को भी किया जाएगा सम्मिलित : गणेश जोशी

 


देहरादून : सूबे के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री जोशी ने अधिकारियों को मिलेट्स वर्ष के दृष्टिगत मिलेट्स द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ - साथ मोटे अनाज का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार को निर्देशित किया।

मंत्री जोशी ने अधिकारियों को मिलेट्स मिशन के अंतर्गत ऐसे किसानो या छोटे व्यवसायियों को चिन्हित किया जाए, जो मिलेट्स से बने अलग-अलग प्रोडक्ट तैयार कर रहे है। मंत्री ने कहा ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रोत्साहित करने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए।

बैठक में मंत्री जोशी ने अधिकारियों को प्रदेश के समस्त 95 विकास खंडों में मिलेट गोष्टी, होटलों एवं रेस्त्रां में मिलेट रेसिपी और पूरे प्रदेशभर में महिला स्वयंसहायता के लिए कार्यशाला का आयोजन और पर्वतीय जनपदों में 515 बहुउद्देशीय सहकारी समितियों में मंडवा, झंगोरा के प्रचार-प्रसार के लिए गोष्टी के आयोजन को लेकर कैलेंडर तैयार कर सुनियोजित तरीके से कार्य किया जाए।

मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि मिलेट्स द्वारा निर्मित किए गए उत्पादों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। किसानों को मोटे अनाज की खेती यानी मिलेट फार्मिंग के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कार्य योजना बनाकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर कृषि निदेशक गौरीशंकर, अपर निदेशक केसी पाठक, संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ