अब यात्री वाहनों के परमिट में डस्टबिन व वीएलटीडी होगा अनिवार्य
देहरादून : संभागीय परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष गढ़वाल मंडलायुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता एवं प्राधिकरण के सचिव आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा की मौजूदगी में हुई बैठक में समस्त नए व पुराने यात्री वाहनों के परमिट में डस्टबिन व वीएलटीडी अनिवार्य कर दिया गया।
आरटीओ शर्मा ने बताया कि नए यात्री वाहनों का तब तक पंजीकरण नहीं होगा, जब तक उनमें पोर्टेबल डस्टबिन एवं वीएलटीडी नहीं लगा होगा। इसी तरह से यह शर्त पूरी नहीं करने पर पुराने वाहनों का फिटनेस नवीनीकरण नहीं किया जाएगा।
संभाग के सभी एआरटीओ को इस शर्त का पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है। अगर चेकिंग में बाहर से आने वाले यात्री वाहनों की में डस्टबिन व वीएलटीडी नहीं मिला तो उनका चालान व परमिट की शर्तों के विरुद्ध आरोपों में कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ