स्मृति ईरानी ने चिन्तन शिविर के सफल आयोजन पर रेखा आर्या को दी बधाई

 


चिन्तन शिविर के सफल आयोजन हेतु केंद्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बाल विकास मंत्री रेखा आर्या को दी बधाई

केंद्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की ली समीक्षा बैठक, प्रदेश की बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने की शिरकत


देहरादून: आज केंद्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी जी द्वारा वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गयी।बैठक में प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शिरकत की। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने चिन्तन शिविर के सफल आयोजन हेतु बाल विकास मंत्री रेखा आर्या को बधाई दी। इस दौरान भारत सरकार द्वारा निर्धारित एजेण्डानुसार "मिशन सक्षम आंगनवाडी एवं पोषण 2.0", "मिशन वात्सल्य" एवं "मिशन शक्ति" के अंतर्गत सम्मिलित योजनाओं की समीक्षा की गई जिसमें राज्य की ओर से कैबिनेट मंत्री, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास रेखा आर्या द्वारा राज्य में संचालित योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया।

भारत सरकार द्वारा उक्त योजनाओं के अंतर्गत लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया जिसे लेकर मंत्री रेखा आर्या ने उक्त लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने का आश्वासन दिया एवं सचिव, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग को तत्काल लम्बित प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर केंद्रीय सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग श्री इंदु दत्त पांडेय जी,विभागीय सचिव श्री हरीश चंद्र सेमवाल जी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ