कुल्हाड़ी से वार कर मजदूर की बेरहमी से हत्या
देहरादून : रायपुर के मयूर विहार क्षेत्र में एक मजदूर की उसके ही साथी ने कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना देर रात की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक मजदूर विजयपाल मध्यप्रदेश का रहने वाला था वो यहां एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करता था। विजयपाल के साथ ही दूसरा एक मजदूर हरिराम भी रहता था।
बताया जा रहा है कि दोनों मजदूरों में में रात के समय किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस बीच हरिराम ने वहां रखी कुल्हाड़ी से विजयपाल के मुंह पर वार कर दिया। इतना ही नहीं विजयपाल के मुंह पर हरिराम ने एक के बाद एक कई वार कर दिए। इससे विजयपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हरिराम मौके से भाग निकला।
सुबह के वक्त जब पुलिस को सूचना मिली तो मौके से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। खबर है कि पुलिस ने विजयपाल के हत्यारोपी हरिराम को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों के बीच पत्नी को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है जांच में खुलकर सामने आ जायेगा।
टिप्पणियाँ