कल से होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के लिए पर्यटन विभाग पूरी तरह तैयार

 


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे योग महोत्सव का उद्घाटन

योग महोत्सव में होंगे अनेक कार्यक्रम

देहरादून/ऋषिकेश : उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित योग महोत्सव का शुभारंभ बुधवार 1 मार्च से योग एवं अध्यात्म की नगरी ऋषिकेश में हो रहा है जिसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं माननीय पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में होगा। इस महाआयोजन हेतु पर्यटन विभाग द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है। उद्घाटन के पश्चात देर शाम एक मनमोहन ड्रोन शो भी होगा।

1 से 7 मार्च तक चलने वाले इस 8 दिवसीय महोत्सव में देश के विख्यात योग स्कूलों ईशा फाउंडेशन, शिवानंद योग स्कूल , कृष्णामचार्य योग मंदिरम, आर्ट ऑफ लिविंग, कैवल्यधाम , राममणि अयंगर स्मृति योग संस्थान आदि के योगाचार्य एवं योग प्रशिक्षक भाग लेंगे। विशिष्ट योगाचार्यों में पद्मश्री शिवानंद, पद्मश्री भारत भूषण एवं पद्मश्री रजनीकांत इस महोत्सव में भाग लेकर इसकी शोभा बढ़ाएँगे। इसके अलावा देश एवं विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक योगाभ्यास के लिए ऋषिकेश पहुँच रहे हैं जो इन योगाचार्यों के सान्निध्य में योग , आरोग्य , स्वास्थ्य, वेलनेस की बारीकियां सीखेंगे। योग के लिए आने वाले साधक अपनी इच्छानुसार इन योग संस्थानों द्वारा आयोजित किसी भी योग शिविर का भाग बनकर योग एवं आरोग्य का लाभ उठा सकेंगे। योग के अलावा साधकों के लिए चिकित्सीय परामर्श एवं नाड़ी परीक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएँगे।

हफ्ते भर चलने वाले योग महोत्सव में योग,ध्यान, आरोग्य एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के नामचीन विशेषज्ञों एवं वक्ताओं द्वारा परिचर्चा सत्र का आयोजन किया जाएगा जहाँ वे अपने अनुभवों एवं गहरी अंतर्दृष्टि को साझा कर प्रतिभागियों को मन की शांति एवं स्वास्थ्यवर्धक दिनचर्या के नियमों से परिचित कराएँगे।

योग महोत्सव के प्रथम दिन के आयोजनों में सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक छह योग संस्थानों द्वारा गहन योग सत्र का आयोजन , तत्पश्चात आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा ध्यान सत्र का आयोजन किया जाएगा । प्रातः 8:30 बजे से 10 बजे तक उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय द्वारा नाड़ी परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा । सुबह 11:30 से दोपहर 1 बजे तक ISKCON के आध्यात्मिक गुरू इन्द्रद्युम्न स्वामी एक भक्ति सत्र का आयोजन करेंगे। डायबेटिक लोगों के लिए दोपहर 1 से 2 बजे तक एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया है।

शाम 5 बजे से छह बजे तक मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज की मौजूदगी में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया जाएगा । इसके साथ ही वे विशिष्ट योगाचार्यों पद्मश्री शिवानंद, पद्मश्री भारत भूषण एवं पद्मश्री रजनीकांत को सम्मानित करेंगे।

सायं 6 बजे से रात 9:30 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज होगा जिसमें रेत कलाकार नीतीश भारती रेत कला द्वारा कहानियों का चित्रण, मनमोहक गंगा आरती , सुजीत गुप्ता द्वारा कर्णप्रिय बाँसुरी वादन , प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना रागिनी मक्कड़ द्वारा नृत्य की प्रस्तुति आदि प्रमुख रहेंगे। इसके अतिरिक्त गंगा तट पर एक मनमोहक ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। जिनमें अनेक ड्रोन एक साथ संरेखित होकर योग की विभिन्न मुद्राओं का निर्माण करेंगे I

टिप्पणियाँ