रहस्यमयी शक्तियों वाला इंसान,जो कहीं भी करा देता था बारिश!
कई बार दुनिया में कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जो लोगों को सालों तक उलझाए रह जाती हैं। इनके बारे में जितना सोचो, ये उतनी ही अजीबोगरीब लगती हैं लेकिन इनका कोई हल नहीं मिलता है। एक ऐसी ही कहानी है उस शख्स की, जो अपनी रहस्यमयी शक्ति की वजह से मशहूर हो गया। मज़े की बात ये थी कि उसे खुद भी इस पावर के बारे में कुछ नहीं पता था लेकिन आसपास के लोग इससे डर जाते थे।हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, वो 1980 के दशक में अमेरिकन लोगों को दंग कर रहा था।
यूं तो वो अपराधी था, जो जेल में बंद था लेकिन जब वो कुछ दिनों के लिए जेल के बाहर आया, तो उसके साथ कुछ अलग किस्म की घटनाएं घटने लगीं। कहते हैं कि वो जहां भी जाता था, रहस्यमय तरीके से बारिश होनी शुरू हो जाती थी। यही वह थी कि डॉन डेकर नाम के इस शख्स को नाम ही ‘द रेन मैन’ का दे दिया गया।अमेरिका के पेंसिलवेनिया में ये घटना साल 1983 की है। डोनाल्ड उर्फ डॉन डेकर नाम का ये शख्स चोरी के मामले में जेल की सज़ा काट रहा था।
सज़ा के बीच ही उसके दादाजी की मौत हो गई और उसे अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जेल से बाहर भेजा गया। वो इसी बीच अपने एक दोस्त के घर रुक गया। वहां और भी लोगों के साथ बातचीत के दौरान ही ऐसा लगा कि घर की छत टपक रही है। सभी ने उस जगह को चेक किया, लेकिन कहीं भी पानी आने का ज़रिया नहीं मिला। पानी सिर्फ वहीं था, जहां डॉन डेकर बैठा हुआ था। अजीब ये भी था कि उसके घर से बाहर आते ही बारिश रुक गई और सब पहले जैसा हो गया। एक बार फिर ऐसा ही तब हुआ, जब वो रेस्टोरेंट में बैठा हुआ था। अचानक ही बारिश होने लगी और रेस्टोरेंट से बाहर आते ही बारिश रुक गई।
जब उसकी रिहाई का वक्त खत्म हुआ, तो एक बार फिर डॉन जेल पहुंच गया। जेल में भी ऐसी ही घटना हुई, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों को डर और घबराहट से भर दिया। बताया जाता है कि वहां पादरी को बुलाना पड़ा, जिसने बाइबल पढ़ना शुरू करते ही पूरा कमरा बारिश से भींगने लगा, सिवाय बाइबल के। इस दिन जब खुद ब खुद बारिश रुकी, तो डॉन डेकर की ज़िंदगी से ये पावर भी चली गई। इस घटना की सत्यता पर कुछ लोग सवाल उठाते हैं, जबकि कुछ लोगों ने इसे पैरानॉर्मल एक्टिविटी कहा।
Sources: News18 हिंदी
टिप्पणियाँ