स्कूल बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग,बाल-बाल बची कई जिंदगियां
बागपत: जनपद में बड़ौत-मलकपुर मार्ग पर वर्चस्व की लड़ाई में दो-तीन बाइक सवार युवकों ने एक शिक्षण संस्थान की बस पर फायरिंग कर दी। जिससे बस में सवार छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर भाग निकले। वहीं पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तमंचा व बाइक बरामद की है। बताया गया कि फायरिंग करने में 11वीं का छात्र तरुण भी शामिल था।सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि कुमकुम मोदी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य की तहरीर पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
बताया जा रहा है कि बड़ौत-मलकपुर मार्ग पर स्थित एक शिक्षण संस्थान के बाहर किसी बात को लेकर छात्र गुटों में संघर्ष हो गया था।इसी बात को लेकर छुट्टी होने के बाद बस चालक छात्र-छात्राओं को छोड़ने के लिए उनके घर जा रहा था, तभी दो-तीन बाइक सवारों ने बस का पीछा किया और रास्ते में ही बस पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली पिछले शीशे को चीरती हुई अगले शीशे में होकर बाहर निकल गई। इससे बस में सवार छात्र-छात्राओं में चीख-पुकार मच गई।
कुमकुम मोदी पब्लिक स्कूल की बस पर स्कूल के बाहर हुए झगड़े के बाद एक छात्र के साथ आए बाहरी युवकों ने जिस तरह बस पर फायरिंग कर दी थी जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि बस के अंदर 25 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद थे। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई शिक्षण संस्थानों में कई वारदात हो चुकी हैं।सीओ सवि रतन गौतम ने बताया कि प्रधानाचार्य अजय शर्मा की तहरीर पर एक छात्र के अलावा खामपुर गांव के गुल्ला और सक्षम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। प्रधानाचार्य अजय कुमार शर्मा ने बताया कि किसी भी कीमत पर स्कूल का माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा।सीओ सवीरत्न गौतम ने बताया कि आरोपियों में गोल्ला,समक्ष निवासी खामपुर व तरुण निवासी मलकपुर को गिरफ्तार कर लिया है।
टिप्पणियाँ