शहीद स्मारक पर धरना दे रहे युवाओं पर भी मुकदमा दर्ज
देहरादून : उत्तराखण्ड में बेरोजगारों का प्रदर्शन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस आन्दोलन को लेकर सियासी पार्टियां भी अपनी रोटियां सेंकने में लग गई वहीं कुछ छोटी पार्टियां इस आन्दोलन के बहाने अपनी सियासी जमीन तैयार करने में लग गई हैं,ं लिहाजा ऐसा लग रहा है कि ये आन्दोलन सियासी पार्टियोंं के कुचक्र का शिकार न हो जाये।
वहीं खबर है कि कांग्रेस मुख्यालय के बाहर एनएसयूआई के गुट आपस में ही भिड़ गए। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया। उधर, दसरी खबर ये है कि शहीद स्मारक पर धरना दे रहे युवाओं के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।आपको बता दें कि इन लोगों पर धारा 144 के उलंघन में चार नामजद और 50-60 अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
गौरतलब है कि भर्ती परीक्षाओं में धांधली और देहरादून लाठीचार्ज के विरोध में आज सोमवार को भी बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन जारी रहा। इस बीच देहरादून में प्रदर्शन को लेकर पहुंचे एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नीरज कुंदन का एक गुट ने विरोध शुरू कर दिया। थोड़ी देर में मामला बढ़ गया है और एनएसयूआई के दो गुटों में मारपीट शुरू हो गई।
पुलिस ने किसी तरह हंगामा शांत कराया। दूसरी तरफ शहीद स्मारक पर धरना दे रहे युवाओं के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पत्थरबाजी और उपद्रव के आरोपी बॉबी पंवार समेत 13 युवाओं की जमानत पर भी आज सुनवाई होनी है।
टिप्पणियाँ