निर्माणाधीन टनल के समीप स्थित मकानों की दरारों के कारणों के अध्ययन हेतु समिति का गठन
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जनपद गढ़वाल के अन्तर्गत ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई ब्रॉड गेज रेल लाईन परियोजना की निर्माणाधीन टनल के समीप स्थित गांवों में आये मकानों की दरारों के कारणों के अध्ययन हेतु एक समिति का गठन किया है।गठित समिति द्वारा दिनांक 10 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 को तहसील पौड़ी के अन्तर्गत परियोजना प्रभावित ग्राम सौड़ एवं तहसील श्रीनगर के अन्तर्गत स्थान खन्दूखाल (ग्राम जनासू, चिलगढ़ तल्ला, चिलगढ मल्ला) तथा 12 फरवरी से 15 फरवरी, 2023 तक तहसील श्रीनगर के अन्तर्गत परियोजना प्रभावित क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम पुराना श्रीनगर, कोठड़, श्रीकोट गंगानाली, स्वीत, दिखोल्यूॅ, डुंगरीपंथ, पंथ लग्गा डुंगरीपंथ, बागवान लग्गा चोपड़ा एवं ग्राम ढामक में संयुक्त निरीक्षण किया जायेगा।
जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में गठित समिति में आकाश जोशी विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी/उपजिलाधिकारी सदर, अजयवीर सिंह उपजिलाधिकारी श्रीनगर, डॉ0 डी.पी. कानूनगो मुख्य वैज्ञानिक सीबीआरआई रूड़की, डॉ0 मनोजित सामंत प्रधान वैज्ञानिक सीबीआरआई रूड़की, डॉ0 देबदत्त घोष वरिष्ठ वैज्ञानिक सीबीआरआई रूड़की, विजय डंगवाल जियोलॉजिस्ट आर.वी.एन.एल ऋषिकेश तथा रवि नेगी उपनिदेशक, भू-वैज्ञानिक, खनिकर्म इकाई गढवाल को समिति का सदस्य नामित किया है।
टिप्पणियाँ