आतंक को पालने वाले पाकिस्तान पर कौन कर रहा आतंकी हमले ?
पाकिस्तान का पेशावर शहर। पेशावर में मौजूद है पुलिस लाइन। जैसा कि नाम से ही जाहिर है उस इलाके में ज्यादातर पुलिसकर्मी और अफसर रहते हैं।उस इलाके में ही एक मस्जिद है, जिसमें नमाज पढ़ने वाले ज्यादातर लोग भी पुलिसवाले ही होते हैं। सोमवार को नमाज-ए-जौहर यानी दोपहर की नमाज के वक्त करीब 400 लोग जमा थे।
तभी अचानक मस्जिद के अंदर एक तेज धमाका होता है, जिसकी वजह से 93 लोगों की मौत हो जाती है। सामने आता है एक खौफनाक मंजरपड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आतंकी हमले की तस्वीरों का आना परेशान तो करता है, मगर अब हैरान नहीं करता। लेकिन इस बार वहां जो कुछ हुआ है, उसने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को दहला दिया है। जी हां, एक साथ।।। एक ही बार में।।। एक ऐसा धमाका, जिसने एक ही झटके में 90 से ज्यादा लोगों की जिंदगी खत्म कर दी और अनगिनत लोगों को हमेशा-हमेशा के लिए लाचार और बेबस कर दिया।
पाकिस्तान के पेशावर शहर के रेड जोन यानी पुलिस लाइन में मौजूद इस मस्जिद में इस रोज जौहर की नमाज के लिए करीब चार सौ लोगों की भीड़ मौजूद थी। अभी लोग सजदे और दुआओं में लगे ही थे कि मस्जिद के बीचों-बीच अचानक एक ऐसा जोर का धमाका हुआ कि उसके 10 मीटर की दायरे में जो कुछ था, उसके चिथडे उड़ गए। ये धमाका इतना भयानक था कि इससे आस-पास मौजूद लोग तो खैर मारे ही गए, धमाके से पैदा हुई लहर ने मस्जिद की छत तक को उड़ा दिया और इससे पहले कि कोई समझ पाता छत का एक बड़ा हिस्सा ऊपर से नीचे आ गिरा। छत और दीवार के मलबे में भी बहुत से लोग फंस कर मारे गए।
Sources:AajTak
टिप्पणियाँ