निक्की हत्याकांड :गर्लफ्रेंड का मर्डर,फ्रिज में रखी लाश,फिर शाम को रचाई शादी
दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में निक्की यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसके शव को ढाबे के फ्रिज में छिपाकर रखा गया। जब पुलिस जांच शुरू हुई, तो पता चला कि आरोपी बॉयफ्रेंड ने ही अपनी लिव इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी। मोबाइल केबल का इस्तेमाल कर पहले गला घोंटा और फिर शव को ठिकाने लगा दिया।
अब इस आरोपी ने वारदात को अंजाम तो दिया ही, इसके अलावा एक दूसरी लड़की के साथ सात फेरे भी लिए।पुलिस के मुताबिक साहिल गहलोत ने 10 फरवरी को निक्की की हत्या की थी। असल में निक्की को पता चल गया था कि साहिल एक दूसरी लड़की से शादी करने वाला है। जब उसने साहिल से सवाल जवाब किए, मामला बढ़ गया और दोनों के बीच में कहासुनी शुरू हो गई। उस कहासुनी की वजह से साहिल ने गुस्से में आकर पहले मोबाइल केबल से निक्की का गला दबाया और फिर उसकी हत्या कर दी।
इस पूरी वारदात को साहिल ने गाड़ी में ही अंजाम दिया था। उसके बाद कई घंटों तक वो शव को लेकर गाड़ी में घूमता रहा और फिर बाबा हरिदास थाने के पास वाले एक ढाबे में ठिकाने लगा दिया। अब निक्की की हत्या को कुछ घंटे ही हुए थे, लेकिन दूसरी तरफ साहिल ने अपनी शादी की तैयारी शुरू कर दी। उसके परिवार वालों ने एक लड़की को पहले से ही पसंद कर रखा था। फिर उसी दिन शादी भी करवा दी गई।
टिप्पणियाँ