प्रादेशिक सेना के कर्नल ने सैनिक कल्याण मंत्री से कीमुलाक़ात
देहरादून : देहरादून के न्यू कैंट रोड स्थित कैम्प ऑफिस में 127 टीए के कमान अधिकारी कर्नल रोहित श्रीवास्तव ने प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की। इस अवसर पर कर्नल रोहित श्रीवास्तव ने मंत्री जोशी से गढवाल तथा कुमाऊ में तैनात 127 तथा 130 ईको टास्क फोर्स की राज्य वित्त पोषित कम्पनियों के कार्यकाल के विस्तारीकरण के सम्बन्ध में वार्ता की।
उन्होंने मंत्री जोशी को अवगत कराया कि उत्तराखण्ड के सीमान्त राज्य होने, प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण, पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन, भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार तथा चीन व नेपाल से लगी अन्तराष्ट्रीय सीमाओं पर चुनौतियों के दृष्टिगत ईको टास्क फोर्स की 127 व 130 इन्फेन्ट्री बटालियन, प्रादेशिक सेवा के कार्यकाल को 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2028 तक विस्तारीकरण दिए जानें की अनुमति प्रदान की जाये।
इन कम्पनियों में तैनात भूतपूर्व सैनिक कुशल एवं प्रशिक्षित जवान हैं जोकि सेना से सेवानिवृत्ति के बाद वृक्षारोपण का कार्य कर रहे हैं तथा इन कम्पनियों को विस्तारीकरण प्रदान करना उचित होगा। उन्होंने कहा आगामी 31 मार्च 2023 को उपरोक्त चारों कम्पनियों का कार्यकाल समाप्त होनें जा रहा है तथा उपरोक्त राज्य वित्त पोषित कम्पनियों को अगले पाँच वर्षो अथार्त (01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2028) तक विस्तारीकरण दिया जाना है।
उन्होंने मंत्री जोशी से शीघ्र मामले में कार्रवाई का अनुरोध किया। उन्होंने मंत्री का आभार भी जताया कि हीरो मोटो कार्प ने टास्क फ़ोर्स को दो नग महिंद्रा वाहन उपलब्ध करवा रही है।सैनिक कल्याण मंत्री ने दूरभाष पर वन सचिव से वार्ता कर इस कार्य को तत्काल करने के निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि ईको टास्क फ़ोर्स ने प्रदेश में पर्यावरण के लिए बहुत काम किया है।
इस अवसर पर कर्नल रोहित चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ