प्रॉपर्टी विवाद को लेकर पोतों ने दादा को मारी तीन गोलियां
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में दो पोतों ने दादा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग को तीन गोलियां लगी, जिसमें दो सीने में व एक गोली पीठ पर लगी है।
बुजुर्ग की मौत से परिवार में मातम पसर गया।मृतक बुजुर्ग की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 4 टीमों का गठन किया है। जानकारी के मुताबिक संपत्ति विवाद के चलते पोतों ने दादा की हत्या की। पुलिस के मुताबिक, बाजारडीह के रहने वाले लाले साहनी (65) के दो बेटे हैं।
बड़े बेटे शिवशंकर का बेटा प्रदीप है। छोटे बेटे दयाशंकर ने दो शादी की हैं।पहली पत्नी से संदीप और दूसरी पत्नी से दीपक नाम का बेटा है। लाले साहनी संदीप के साथ रहते थे। बाजारडीह में लाले की जमीन का अधिग्रहण हुआ था। इसके एवज में उन्हें 16 लाख रुपये मिले थे। इस रकम से दो लाख रुपये निकालकर उन्होंने संदीप को दिए थे। प्रदीप और दीपक भी लाले से अपने हिस्से की रुपये मांग रहे थे। ना देने पर दोनों अपने दादा लाले साहनी से नाराज थे।
टिप्पणियाँ