लघु फ़िल्म "अलार्म घड़ी" ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म एवं सर्वश्रेष्ठ सिनेमाटोग्राफ़ी का पुरस्कार जीत देवभूमि उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर दिलाई पहचान
नैशनल स्टूडेंट फ़िल्म फ़ेस्टिवल मुंबई में डी डी फ़िल्म्ज़ एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनी उत्तराखंड की लघु फ़िल्म अलार्म घड़ी ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म एवं सर्वश्रेष्ठ सिनेमाटोग्राफ़ी का पुरस्कार जीत देवभूमि उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई और यह साबित किया की उत्तराखंड हर क्षेत्र में प्रथम हैं।
फ़िल्म की निर्माता दीपा धामी कठायत ने बताया की किस तरह इस फ़िल्म की कहानी उत्तराखंड के दूरस्थ पहाड़ी इलाक़ों की स्तिथि को प्रदर्शित करती हैं।
आयोजन में उपस्थिति कश्मीर फ़ाइल्ज़ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने फ़िल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि फ़िल्म कई मायनो में अलग और विशेष हैं, उन्होंने कहा की फ़िल्म की कहानी दिल को छूने वाली हैं।
कार्यक्रम में उपस्थिति सुधीर मुंजांतिवार मंत्री संस्कृति मंत्रालय महाराष्ट्र सरकार, अभिनेता अनुपम खेर,निर्माता सुभाष घई ,निर्माता मुश्ताक़ नाडीयाडवला ,निर्देशक राजदत्ता,निर्माता तरुण राठी , निर्माता नीरज पाठक,सिनेमाटोग्राफ़र असीम बजाज,निर्देशक गोपाल मल्होत्रा, लेखक और अभिनेत्ता योगेश सोमन, अभिनेत्री अभिराम भड़कामकर, निर्देशक मिलिंद लेले ,निर्माता निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी, फ़ैकल्टी ftii सत्यजीत मंडले, और राष्ट्रीय आयोजन सचिव ABVP ने फ़िल्म को सराहते हुए कहा कि फ़िल्म की कहानी और उसका प्रस्तुतीकरण बेहद मार्मिक हैं और निश्चित ही फ़िल्म आगे कई राष्ट्रीयऔर अंतराष्ट्रीय पुरस्कार जीतेगी।
फ़िल्म के निर्देशक शुभम शर्मा जो की देहरादून के ही रहने वाले हैं उन्होंने बताया की यह फ़िल्म कई मायनो में एक अलग तरह की फ़िल्म हैं
टिप्पणियाँ