उत्तराखंड में महंगी हुई बिजली,जाने कब से लागू होंगी नई दरें
देहरादून: उत्तराखझ में एक बार फिर निवासियों को महंगाई का करंट लगने वाला है। आपको बता दें कि इस साल नए वित्तीय वर्ष के लिए यूपीसीएल ने 16.96 फीसद,यूजेवीएनएल ने करीब दो और पिटकुल ने नौ प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। इस पर जनसुनवाई के बाद आयोग ने करीब 12 प्रतिशत बढ़ोतरी का निर्णय लिया था। लेकिन आयोग ने बिजली दरों में 9.64ः की ही बढोतरी की है।बता दें कि बिजली की यह नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी।
बिजली दरों में 9.64ः की बढ़ोतरी की गई है।
प्रदेश के चार लाख घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।
आयोग ने फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है।
करीब 7000 मत्स्य पालक अब कॉमर्शियल के बजाय कृषि उपभोक्ता के तौर पर बिजली का लाभ ले सकेंगे।
10 दिन में बिल का डिजिटल भुगतान करने पर उपभोक्ता को 1.50फुीसद और अन्य माध्यम से 1फीसद की छूट मिलेगी।
किसान अगर ट्यूबवेल का बिल एक माह में जमा कराएगा तो उसे 5 फीसद की छूट दी जाएगी।
किस श्रेणी में कितनी महंगी होगी बिजली
घरेलू . 6.98फीसद
अघरेलु . 11.41फीसद
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी . 14.16 फीसद
प्राइवेट ट्यूबवेल . 7.61फीसद
एलटी इंडस्ट्री . 11.21फीसद
एचटी इंडस्ट्री . 11.05 फीसद
मिक्स लोड . 15. 54 फीसद
रेलवे . 22.12 फीसद
ईवी चार्जिंग स्टेशन . 13.64 फीसद
टिप्पणियाँ